Dr. Rahul Rajani

यादों के सहारे

यादों के सहारे

जिया नही जाता

तेरा मुझसे बिछडना

सहा नही जाता

 

मै सब कुछ था

एक दिन तुम्हारे लिए

बस दोस्त रहे जाना

गँवारा नही होता

 

चलो वक्त बदल गया

ये भी बात सही है

वादों और सपनों का बोझ

उठाया नही जाता

 

तुम बदल गयी (हाँ तुम बदल गयी)

तुम्हे बदलना ही था

वो भी सच था ,ये भी सच है

पर माना नहीं जाता

© copyright


डॉ. राहूल रजनी

patilrahulb14@gmail.com

Mob. No. 9623092113

Exit mobile version