Dr. Rahul Rajani

‘गणपति’ का मतलब

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से मै आपको गणपति का सही अर्थ बता रहा हूँ. मै सबके धार्मिक भावनाओ का सन्मान करता हुँ. लेकिन एक अभ्यासक के नाते अनुसंधान से जो सच सामने आता है, उसे बताना भी जरूरी होता है. इसलिए मै ये कहे रहा हुँ.

  गणपति वर्तमान राष्ट्रपति और सभापति के जैसा

एक पद था. वह एक व्यक्ति नहीं था. राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रमुख होता हैं. अध्यक्ष सभा का प्रमुख होता है. इसी तरह, गणपति गणों के प्रमुख, समुदाय के प्रमुख हुआ करते थे.

       ‘गण’ का अर्थ होता है लोग, समूह, समुदाय (बहुवचनी रूप), पति याने मुख्य (husband नहीं).

         भारत एक गणतंत्र है. याने भारत में लोगों का राज्य है. इसका मतलब ‘गण’ का अर्थ लोग होता है.

भारत में राज्यप्रणाली के निर्माण से पहले, गिरोहों हुआ करते थे. इन गिरोहों के मुखिया को गणपति कहा जाता था. इस पद पर बैठा व्यक्ति शक्तिशाली और बुद्धिमान होता था. यह व्यक्ति उस जनजाति का पहला नागरिक होता था. उदाहरण के लिए, यदि आपके घर में कोई समारोह होती है, तो घर के वरिष्ठ व्यक्ति को पहेले सम्मानित किया जाता है. कॉलेज में प्रिंसिपल, स्कूल में हेडमास्टर, इंस्टीट्यूट में प्रेसिडेंट, राज्य में मुख्यमंत्री, केंद्र में प्रधानमंत्री और हमारे देश में राष्ट्रपति का प्रथम स्थान होता हैं. वैसे ही अगर गिरोह में कुछ समारोह होते थे, तो पहला सन्मान उस व्यक्ति को दिया जाता था. याने इस गणपति को दिया जाता था. इसलिए, आज कोई भी धार्मिक गतिविधि गणपति की पूजा के साथ शुरू होती है. उसे पहला स्थान मिलता है. संत ज्ञानेश्वर इसे ‘ओम नमाजी आद्या’ के रूप में वर्णित करते हैं. आद्या का अर्थ है आद्य, आद्य याने प्रथम.

        इसका मतलब यह है कि, गणपति एक देवता नहीं बल्कि राजा होते थे. आज इन पदों पर स्थानापन्न रह चुके व्यक्तियों के नाम कोई नहीं जानता. चूंकि यह आज की राज्यप्रणाली से पहले एक महत्वपूर्ण पद था, इसलिए इसकी स्मृति को इस तरह से संरक्षित किया जा रहा है. सबको पता होगा कि, राजा को पूरे विश्व में एक देवता माना जाता था. वैसे ही इस गणपति को देवत्त्व प्राप्त हुआ है।

       इसी तरह से अष्टविनायक कल्पना की मीमांसा की जा सकती है. अष्टविनायक याने महाराष्ट्रा के आठ स्थानों के गणपति. ये आठ स्थान के गणपति उस समय के शक्तिशाली राजा रह चुके होंगे. इसलिए, आज उनको महत्व प्राप्त हुआ है.


© Copyright

दोस्तों, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो शेअर जरूर करे. 🙏🙏

Exit mobile version